नीमच।
कबरबिज्जू एक ऐसा जीव है जिसे जीवित लोगों के लिए हिंसक नहीं कहा जा सकता । और यह शमशान घाट पर भी नहीं अपना डेरा लगता है बल्कि ये सिर्फ कब्रिस्तान या कब्रगाह में ही पाया जाता है जो यदा कदा ही दिखाई देता है । क्योंकि ये जमीन के अंदर रहता है और मुर्दे ही इसका भोजन होते हैं। अक्सर जब हम कब्रिस्तान के पास से गुजरते हैं तब ऐसा प्रतीत होता है कि जैसे कोई इंसान चिल्ला रहा है ! वास्तव में यह आवाज कबरबिज्जू की होती है जिसे लोग भूत प्रेत की आवाज समझ कर डर जाते हैं।

