जावद ।
पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसौदिया के निर्देशन व अनुविभागीय अधिकारी जावद नीलेश्वरी डावर के मार्गदर्शन में थाना जावद उ नि असलम पठान के नेतृत्व में घोड़ी दाना खेलने वाले सात जुआरियों
शाहिद हुसैन मौलाना आजाद कालोनी नीमच केंट , फरदीन पठान पिता अब्दुल गफ्फार तकिया चौक जावद, मोहिन उर्फ मोनू पठान पिता छोटे खां तकिया चौक जावद,
शाजिद खां पिता सलीम खां रूपारेल थाना जावद, संजय उर्फ छोटू पिता दौलतराम हरिजन मोहल्ला जावद, कमलेश पिता रामेश्वर राठौर तेली उम्र निवासी कण्डाल चौराह जावद एवं सियाउद्दीन पिता सफी मोहम्मद लौहार मंगलेश्वर गली जावद को पुलिस ने पकड़ा है। जबकि 3 जुआरी टिमरू उर्फ कौशल पिता कारूलाल ग्वाला जावद, कालू उर्फ जस्सा पिता याकुब बघाना व कालू राठौर पिता राधेश्याम तेली जावद भागने में कामयाब हो गए। इन घोड़ी दाना खेल रहे जुआरियों के पास से 29040 रूपये नगदी व 8 मोटरसाईकिल जप्त की गई है।

