कुकड़ेश्वर (प्रकाश एस जैन ए पी न्यूज़ एक्सप्रेस)
राजा टोडरमल जयंती के अवसर पर पोरवाल समाज ने लक्ष्मी नाथ , गढ़िया मंदिर में बड़ी धूमधाम से मनाया। पोरवाल समाज ने अपने आराध्य देव राजा टोडरमल जयंती के अवसर पर गढ़िया मंदिर से चल समारोह बैंड बाजों के साथ चल समारोह निकाला । राजा टोडरमल जी का रथ भगवान लक्ष्मी नाथ जी के वेवान के साथ निकला। जिसमें महिलाएं केसरिया वस्त्र व पुरुष सफेद वस्त्र धारण किए हुए थे। चल समारोह जैन मंदिर, चंपा बाजार, भावसार मंदिर, वार्ड नंबर 1, तंबोली चौक, नीम चौक, झंडा चौक, सदर बाजार, भटवाड़ा मोहल्ला, मुखर्जी चौक, बस स्टैंड, भारत माता चौराहा, मीणा चौक होते हुए ब्राह्मण धर्मशाला पहुंचा जहां पूजा अर्चना की गई।

