झूठ, लूट और महंगाई की गारंटी का नाम है भाजपा सरकार- नकुलनाथ

Spread the love
छिन्दवाड़ा।
 म.प्र में भाजपा की सरकार बीस साल से काबिज है और केन्द्र में दस वर्ष पूरे होने को है, लेकिन इन वर्षों में भाजपा ने हमारे जिले को विकास की एक योजना-परियोजना नहीं दी, बल्कि उलटे जारी कार्यों में अड़ंगे  लगाये। पंद्रह माह की  कमलनाथ  सरकार में स्वीकृत विकास कार्यों को पूर्ण आकार लेने से बाधित किया गया। राजनीतिक लाभ उठाने के लिये जनकल्याणकारी योजनाओं में भी बाधा डाली है। लेकिन विकास विरोधी भाजपा की मंशा से अब जन-जन वाकिफ हो चुका है। उक्त विचार सांसद  नकुलनाथ ने मोहखेड़ ब्लॉक के ग्राम सटोटी व राजेगांव में आयोजित  जनसभा को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये।
 नकुलनाथ ने  कहा कि पूर्व सीएम कमलनाथ व मैंने अपने कार्यकाल में जिले को कौशल उन्नयन, शैक्षणिक संस्थाओं, चिकित्सा, चिकित्सा शिक्षा का हब बनाया है। रोजगार, आवागमन, विद्युतीकरण व किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने की दिशा में सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध कराने जलाशयों व तालाबों का निर्माण कराया।
20 वर्ष राज्य में और 10 वर्ष से केन्द्र में सत्तारूढ़  भाजपा सरकार एवं स्थानीय भाजपा नेताओं ने जिले के विकास में क्या योगदान दिया है कोई नहीं बता पायेगा, क्योंकि इन्होंने फूटी कौड़ी का कार्य नहीं किया, केवल झूठ की राजनीति की है। जनता को गुमराह किया एवं चुनाव आते ही सक्रियता के साथ झूठ की दुकान खोलकर उसे खूब प्रचारित करने में जुट जाते हैं। मैं जो कह रहा हूं वह भी जल्द आपके सामने आ जायेगा, क्योंकि भाजपा के लोग कुछ दिनों के भीतर आप लोगों के बीच आयेंगे और धर्म व जात-पात की बात करके वोट मांगेंगे। यह सबकुछ तो आप लोग निरंतर देख और सह रहे हैं, किन्तु इस बार जवाब देना होगा, क्योंकि यह चुनाव आने वाली पीढ़ी के भविष्य का चुनाव है। पूर्व सीएम  कमलनाथ का 44 वर्षों का  राजनीतिक सफर आप सभी के सामने हैं और मेरा वर्तमान भी आप लोग देख रहे हैं। हम कभी भी राजनीतिक फायदा देख कर काम नहीं करते, । उन्होंने कहा कि भाजपा झूठ, लूट और महंगाई की गारंटी देती है। इस पर तो आप लोग रोज चर्चा करते हैं, किन्तु आज मैं बतलाता हूं कि विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने कहा था लाड़ली बहनों को पक्के मकान देंगे, गरीब कल्याण अन्न योजना में चावल, गेहूं व दाल के साथ सरसों का तेल व शक्कर देने का वादा तो भाजपा चुनाव जीतने के बाद ही भूल गई। 450 रुपये में रसोई गैस सिलेण्डर का वादा तो सपना  बनकर रह गया है, ये सभी भाजपा के झूठ है, इनके अलावा भी भाजपा के अनेक झूठ है जिनकी गिनती नहीं की जा सकती। लूट का शिकार आज हर व्यक्ति है। भाजपा की कमीशन वाली सरकार चल रही है, एक हाथ दो-दूसरे हाथ काम लो। महंगाई की मार  सभी झेल रहे हैं, ऐसी कोई वस्तु नहीं है जिस पर महंगाई का असर नहीं हुआ है। रोजमर्रा की हर सामग्री महंगी हो चुकी है। इसलिये मैंने कहा भाजपा झूठ, लूट और महंगाई की सबसे बड़ी गारंटी देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *