क्यों चलाया नगर पालिका ने टोंटी लगाओ अभियान

Spread the love
 नीमच।
 इस वर्ष  कम वर्षा की वजह से शहर में पेयजल आपूर्ति करने वाले   जाजू सागर बांध में वर्षा के पानी का पर्याप्त संग्रह नहीं हो पाने के कारण वर्तमान गर्मी के सीजन में शहर की पेयजल आपूर्ति को बनाए रखने की गरज से एवं  पेयजल संकट से निपटने हेतु नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चोपड़ा हर संभव प्रयास करती नजर आ रही है। इसी तारतम्य में नपा अध्यक्ष व जलकर सभापति छाया जायसवाल ने पेयजल के अपव्यय को रोकने की दिशा में कदम उठाते हुए स्वयंसेवी संगठनों के साथ बैठक आहूत कर  स्वयंसेवी संगठनों से टोंटी लगाओ अभियान में निशुल्क टोंटी उपलब्ध करवाने के सहयोग  का आग्रह किया । जिसे स्वयंसेवी संगठनों ने स्वीकारते हुए निशुल्क टोंटी उपलब्ध कराने की सहमति प्रदान की । अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को नपाध्‍यक्ष चौपड़ा व जल कल सभापति जायसवाल ने अल सुबह बघाना के वार्ड  36 में पहुंचकर जल वितरण के समय स्थिती देखी  तथा  इनरव्हील क्लब  के सहयोग से बगैर टोंटी वाले 40 से अधिक नलों में निःशुल्‍क टोटियां लगाई एवं नागरिकों को पानी का अपव्यय रोकने की समझाइश देते हुए चेताया कि  अब अगर पानी का अपव्‍यय होते पाया गया, तो चालानी कार्यवाही की जावेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *