झाबुआ: (मनोज मनोकामना एपी न्यूज़ एक्सप्रेस)
जिले के ग्राम गिरधा की निवासी एक महिला की गेहूं निकालने के दौरान थ्रेशर मशीन की चपेट में आ गई जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मशीन की चपेट में आने के बाद महिला का कचूमर बन गया। महिला की मौत दुर्घटना गुजरात के ग्राम अमरेली के कनकोट में हुई। शुक्रवार को महिला शक्ति पति ललित पुजारा फलिया खेत पर थ्रैशर से गेहूं निकाल रही थी कि वह मशीन की चपेट में आई। जिससे उसकी मौत हो गई। जिसकी लाश परिजन गांव लेकर लाए और उसका अंतिम संस्कार होगा। कलेक्टर ने पीड़ित परिवार को रेडक्रॉस से 25 हजार रुपए की सहायता दी है।
BIG NEWS: थ्रेसर मशीन की चपेट में आई महिला, मौत,…

