कुकड़ेश्वर। (ए पी न्यूज़ एक्सप्रेस)
पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया, एसडीओपी मनासा विमलेश ऊइके के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुकडेश्वर उप निरीक्षक जयदीप राठौर व पुलिस टीम ने ग्राम आमद जंगल से चोरी गई हनुमान जी की मूर्ति बरामद कर ली है। उल्लेखनीय है कि 9 – 10 मार्च की रात मे भदाना टामोटी रोड आमद तिराहा जंगल से अज्ञात व्यक्ति द्वारा हनुमान जी की मूर्ति चुरा ली गई थी जिसकी रिपोर्ट थाना कुकड़ेश्वर होने पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था। थाना कुकडेश्वर पुलिस ने मनासा कंजार्डा रोड के पास स्थित एक देव स्थान से उक्त चोरी गई हनुमानजी कि मूर्ति को बरामद कर लिया है। मूर्ति चोरी करने वाले गिरोह की पुलिस तलाश कर रही है।

