नीमच।
मुख्यमंत्री के प्रदेश व्यापी नशा विरोधी अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसौदिया एवं सुश्री वैशाली सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जावद उप निरीक्षक असलम पठान के नेतृत्व में चौकी प्रभारी नयागाॅव रामपाल सिंह राठौर की टीम ने 01 क्विंटल 80 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा व ट्रक सहित एक आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
नीमच से राजस्थान की ओर जा रहे ट्रक को चैक करने पर ट्रक में केलों के कार्टूनों के बीच छुपाकर परिवहन किया जा रहा डोड़ा चुरा पुलिस ने जप्त किया । वाहन चालक गुरप्रीत सिंह पिता जसवीर सिंह जाट पंजाब को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है ।

