भानपुरा । प्रेम राठौर की रिपोर्ट (ए पी न्यूज़ एक्सप्रेस)
गरोठ रोड पर श्री राम तोल कांटे के पीछे लोकेश नाथ बैरागी निवासी लोट खेड़ी का खेत है जहां इनकी 11 वर्षी बालिका तनीषा खेत पर अकेली थी ऐसे में करीब सात आठ कुत्तों के झुंड ने इस बालिका पर हमला बोल दिया और उसे लहूलुहान कर दिया। पास ही खेतों पर काम कर रहे परिजनों को जब अपने घर के पीछे कुत्तों के झुंड की जानकारी मिली तो वे मौके पर पहुंचे जहां बच्ची गंभीर रूप से घायल होकर अचेत अवस्था में पड़ी हुई थी। जिसे तत्काल शासकीय चिकित्सालय भानपुरा लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

