नीमच।
नवागत टी आई पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने नीमच सिटी थाना प्रभारी का पदभार ग्रहण कर लिया है। पदभार ग्रहण करने के बाद थाना प्रभारी राठौड़ ने नीमच सिटी क्षेत्र के प्रमुख मार्गों पर पैदल भ्रमण कर जायजा लिया । उल्लेखनीय है कि टी आई श्री राठौर उज्जैन के निवासी होकर सीहोर से स्थानांतरित होकर नीमच पदस्थ हुए हैं। उन्होंने आष्टा, मुरैना बालाघाट खंडवा में भी अपनी सेवाएं दी है।
टी आई श्री राठौर ने नीमच सिटी क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा है कि अपने क्षेत्र में हो रही अनैतिक गतिविधियों एवं असंवैधानिक कार्य करने वाले लोगों की सूचना पुलिस को दें। तीज त्योहारों पर सौहार्द सद्भावना बनाए रखें। पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने खुलासा किया कि
किसी भी प्रकार की समस्या या चर्चा के लिए वह थाने पर उपलब्ध रहेंगे। इसलिए कोई भी नागरिक उनसे बिना किसी संकोच के संपर्क कर अपनी परेशानी या समस्या बता सकता है।
नवागत टी आई श्री राठौर ने संभाली नीमच सिटी थाने की कमान

