हनुमान जी की मूर्ति चोरी, लोगों ने दिया ज्ञापन, दोषियों को पकड़ने की मांग

Spread the love

हनुमान जी की मूर्ति चोरी, लोगों ने दिया ज्ञापन, दोषियों को पकड़ने की मांग

कुकडेश्वर। (प्रकाश एस जैन एपी न्यूज़ एक्सप्रेस)

ग्राम पंचायत आमद से लगे भदाना टामोटी फंटा आमद पर एक माह पूर्व सड़क से लगी फॉरेस्ट की सीमा के समीप चबूतरा निर्माण कर हनुमान जी की मूर्ति स्थापित की गई थी। गत रात्रि को चबूतरे पर स्थापित मूर्ति चोरी होने पर मूर्ति चोरी हो जाने की थाने में शिकायत आमद के श्यामलाल , जगदीश, अनिल,श्यामलाल,परशुराम, मदनलाल, आदि युवाओं ने की एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ ज्ञापन मनासा एसडीओपी विमलेश उईके व थाना प्रभारी जयदीप राठौर को दिया। उक्त ज्ञापन देने कई हनुमान भक्त युवा एवं बजरंग दल के कपिल आचार्य, सेटू जायसवाल,मिश्रीलाल उपस्थित थे । उक्त संबंध में निष्पक्ष जांच शीघ्र कर दोषियों को पकड़कर मूर्ति स्थापित करवाने की मांग की गयी। मनासा एसडीओपी ने थाना प्रभारी को निर्देश दिए हैं कि घटना स्थल का मौका मुआयना कर जांच की जाए, एसडीओपी ने सभी को आस्वस्त करते हुए कहा कि मामले की जांच कर धार्मिक आस्था को ठेस नहीं पहुंचने देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *