आज फिर सम्मान से गौरवान्वित होगा नीमच जिला

Spread the love

नीमच। (ए पी न्यूज़ एक्सप्रेस)

जिले की कमान संभाल रही एक ऐसी शख्सियत जिसने अपनी कार्य कुशलता, कार्य शैली, व्यवहारिक पहचान के साथ ही जनहितैषी छवि का परिचय देते हुए 1 वर्ष से काम के कार्यकाल में जिस तरह नीमच जिले के नाम को गौरवान्वित करने के साथ ही उसका नाम वर्ल्ड गिनीज बुक में दर्ज कराया वह इस जिले का ऐसा सौभाग्य है जो जिलाधीश श्री दिनेश जैन के रूप में नीमच जिले के लाल माटी को प्राप्त हुआ है। उनकी इसी कार्य कुशल शैली व आह्वान के कारण सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर सैनिकों के कल्याणार्थ जन सहयोग से प्रदेश में सर्वाधिक सहयोग राशि एकत्रित कर सैनिक कल्याण खाते में जमा करने के अनुकरणीय कार्य के फल स्वरुप नीमच जिले को राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान 11 मार्च को भोपाल में प्रदेश के राज्यपाल महामहिम मंगू भाई पटेल सम्मानित करेंगे।
उल्लेखनीय है कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस दिवस पर सैनिकों के कल्याण के लिए कलेक्टर दिनेश जैन के आह्वान पर जिले की स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों अधिकारियों कर्मचारियों , संगठनों, क्लबों, आदि द्वारा मुक्त हस्त से किए गए आर्थिक सहयोग के फल स्वरूप नीमच जिले में सर्वाधिक एक करोड़ 20 लाख की राशि संग्रहित की जाकर सैनिक कल्याण खाते में जमा कराई गई । जो नीमच जिले से प्रदेश में सर्वाधिक एकत्र हुई राशि है। इस उपलब्धि के लिए महामहिम राज्यपाल द्वारा 11 मार्च को भोपाल में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में नीमच जिले को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा। जिले को प्राप्त हो रहे इस सम्मान के लिए जिला कलेक्टर ने जिले वासियों एवं मुक्त हस्थ से सैनिकों के कल्याणार्थ राशि प्रदान करने वाले सहभागियों को इस सम्मान का हकदार बताते हुए शुभकामनाएं और बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *