नीमच। ए पी न्यूज़ एक्सप्रेस
शहर में बारादरी से लेकर नया बाजार घंटाघर , जाजू बिल्डिंग तक के मार्ग में यातायात पुलिस नीमच ने यातायात प्रभारी सोनू बडगूजर के नेतृत्व में मार्ग अवरूद्ध करने वाले दुकानदारों पर कार्यवाही का डंडा चलाते हुए उनकी खैर खबर ली। नया बाजार, घंटाघर क्षेत्र, तिलक मार्ग पर की गई कार्यवाही के दौरान सड़क पर रखें विज्ञापन के साइन बोर्ड और यातायात बाधित करने वाले रोड पर रखे गए सामान को जप्त कर चालान बनाए गए।
यातायात प्रभारी सूबेदार सोनू बडगूजर ने बताया कि शहर में यातायात अवरूद्ध करने वालों पर कार्रवाई सतत जारी रहेगी। उन्होंने
नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने वाहन निश्चित स्थान पर ही पार्क करें। वाहन के दस्तावेज साथ में रखें। अपने वाहन का बीमा अवश्य कराएं। अपने नाबालिक बच्चों को वाहन ना चलाने दें। हेलमेट लगाकर वाहन चलाए। सीट बेल्ट लगाएं। दुपहिया वाहन पर तीन सवारी नहीं बैठाएं। अपना जीवन सुरक्षित रखते हुए यातायात नियमों का पालन कर पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।

