अमर ज्योतिर्लिंग महादेव मंदिर में आज होगा अभिषेक एवं सुंदरकांड
नीमच।ए पी न्यूज़ एक्सप्रेस
अमर ज्योतिर्लिंग महादेव मंदिर रोडवेज बस स्टैंड नीमच पर 8 मार्च 2024 को प्रातः शिव अभिषेक व हवन होगा ।
आयोजन सचिव ललित पाटीदार ने बताया कि शुक्रवार 8 मार्च शाम को 7 बजे राजेश शर्मा एंड पार्टी श्री रामदूत रामायण मंडल द्वारा सुंदरकांड पाठ किया जाएगा। 9 मार्च सुबह 11 बजे कन्या पूजन किया जाएगा ।
नन्हे मुन्ने बच्चे करेंगे शिव तांडव नृत्य
चंद्र मोलेश्वर महादेव मंदिर आदित्य स्टेट में महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान अभिषेक के साथ शुक्रवार 8 मार्च को होंगे। दोपहर 3 बजे पूजा अर्चना की जाएगी। इस अवसर पर भजन कीर्तन का आयोजन भी किया जाएगा।हिंदू जागरण मंच महिला आयाम प्रमुख एवं राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग सुरक्षा एवं संरक्षण ट्रस्ट की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती पूजा यादव ने बताया कि इस अवसर पर आदित्य स्टेट कॉलोनी के बच्चों एवं बालिकाओं द्वारा शिव तांडव नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी ।आरती के बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि विगत लगभग डेढ़ माह से अधिक समय से प्रतिदिन आदित्य स्टेट कॉलोनी में 5 से 15 वर्ष आयु वर्ग के बच्चो को सनातन संस्कृति के धार्मिक एवं नैतिक संस्कारों से जोड़ने के उद्देश्य से दिन 6:30 से 7:30 बजे तक प्रशिक्षण प्रदान कर किया जा रहा है।

