मप्र पक्षेविवि कंलि नीमच के सहायक यंत्री (नीमच शहर) ने बताया कि 23 जुलाई रविवार को प्रातः 8 बजे से प्रातः 9 बजे तक 33 केवी नीमच फीडर पर 33 केवी मेन एबी स्वीच का मेंटेनेंस कार्य होने से 33/11 केवी सीआरपीएफ ग्रिड एवं औद्योगिक ग्रिड का विद्युत प्रदाय बाधित रहेगा।
इन दोनों उप केंद्रों से उर्जित 11 केवी फीडर, टाउन-2 फीडर, अल्कोलाइड फीडर, औद्यौगिक फीडर, जेल फीडर, भड़भड़ीया फीडर का विद्युत प्रदाय बाधित रहेगा।
फीडरों से जुड़े क्षेत्र शिक्षक कालोनी का कुछ क्षेत्र, विकास नगर 14/3 का क्षेत्र, हुड़को कालोनी, विकास नगर 14/2, झूलेलाल मंदिर का क्षेत्र, जवाहर नगर, ग्वालटोली का कुछ क्षेत्र, स्कीम नंबर 24 का कुछ क्षेत्र, शिक्षक कालोनी, वीर पार्क रोड़, कमल चैक, 40 नं. से पूरा टैगोर मार्ग, जैन भवन रोड़, टेलीफोन एक्सचेन्ज, राजस्व कालोनी, ब.नं. 18,19 एवं 40, लायन्स पार्क का क्षेत्र, विजय टाकिज, दशहरा मैदान का क्षेत्र, कनावटी पुलिस लाइन, औद्यौगिक क्षेत्र, स्कीम नं.36ए, स्कीम नं.36बी एवं एच.टी. उपभोक्ता आदित्य टाटा, सीलवेल, प्रोमटो टेक्नोटेक, फिल्टर को, परफेक्ट बायर, पटेल चाल, विमल नर्सिंग होम, विशाल मेगा मार्ट आदि क्षैत्र प्रभावित होगें। आवश्यकतानुसार समय घटाया एवं बढ़ाया जा सकता है।