कलेक्टर  ने किया  मंडी का निरीक्षण,  भावांतर खरीदी प्रक्रिया  व्यवस्था का लिया जायजा 

Spread the love
MP news Dhar : धार । (अनीता मुकाती)
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा के अनुरूप प्रदेशभर में किसानों को उनकी सोयाबीन उपज का उचित मूल्य दिलाने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा आज से सोयाबीन भावांतर भुगतान योजना प्रारंभ की गई। इसी क्रम में धार जिले की मंडियों में किसानों की सुविधा के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। इन व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने  कलेक्टर  प्रियंक मिश्रा स्वयं  कृषि उपज मंडी पहुँचे और संपूर्ण खरीदी प्रक्रिया का  अवलोकन किया।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने मंडी परिसर में किसानों के लिए उपलब्ध कराई गई सुविधाओं भोजन, पेयजल, शयन स्थल, पार्किंग, तुलाई एवं भुगतान व्यवस्था का  निरीक्षण कर किसानों से चर्चा की और उनकी समस्याओं से रूबरू हुए। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह इस बात का ध्यान रखें कि खरीदी कार्य में किसी भी किसान को असुविधा का सामना नहीं करना पड़े।
कलेक्टर ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता किसानों को उनकी मेहनत का पूरा मूल्य समय पर दिलाना है। मंडियों में सभी व्यवस्थाएँ सुचारु रूप से संचालित हों, इसके लिए प्रशासन सतत निगरानी रखेगा। उन्होंने मंडी परिसर में मौजूद कर्मचारियों और खरीदी एजेंसियों को  निर्देशित किया कि खरीदी, तुलाई और भुगतान प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ की जाए ताकि किसानों का विश्वास और अधिक मजबूत हो। निरीक्षण के दौरान जिला प्रशासन के अधिकारी, कृषि विभाग एवं सहकारी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। किसानों ने मंडी में किए गए बेहतर प्रबंधों के लिए प्रशासन का आभार व्यक्त किया और भावांतर योजना को किसानों के हित में सराहनीय कदम बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *