नीमच। AP NEWS EXPRESS
अप नगर बघाना थाना प्रभारी निलेश अवस्थी के नेतृत्व में पुलिस ने एक नकबजनी के आरोपी के कब्जे से चोरी गया लगभग ढाई लाख से ज्यादा क का माल असबाब जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा शहर में हो रही चोरी की घटनाओं की रोकथाम के लिये चलाये गये अभियान के अन्तर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया , नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री किरण चौहान के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी बघाना नीलेश अवस्थी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गया मशरूका जप्त किया गया ।उल्लेखनीय है कि 22 अक्टूबर को फरियादी जाकिर पिता मोहम्मद निसार मसूदी निवासी रहीम गंज मोहल्ला नया बाजार घंटाघर के पास नीमच केंट ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 21 अक्टूबर की रात्रि में अज्ञात चोर ग्राम झांझर वाडा मे एनएस इंडस्ट्री से गेहुं की छलनी बनाने की डाई 05 नग, आटा छालने की डाई सेट 01 नग, लोहे का पासा 01 नग कलर कंप्रेसर कीमती -2,50,000 रूपये का चुरा ले गए। तकनीकी साक्ष्य व मुखबीर की सूचना के आधार पर संदेही व्यक्ति मंगल पिता बापूलाल मेघवाल निवासी बाग पिपलिया थाना बघाना ने अपने साथी जावेद निवासी बाग पिपलिया के साथ मिलकर उक्त चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार करने पर चोरी गया समस्त माल व घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकल जप्त की जाकर आरोपी के कब्जे से चोरी गया मशरूका बरामद किया गया। आरोपी का एक साथी जावेद फरार है। आरोपी को पकड़ने में निरीक्षक नीलेश अवस्थी, प्रआर मोनवीर, आर ओमप्रकाश पारगी, आर.433 पंकज पाटीवार, आर राहुल डाबी व चालक नेपाल का सराहनीय योगदान रहा।

