उप संचालक महिला बाल विकास की उपस्थिति में पोषण माह  का हुआ समापन, उत्कृष्ट पोषण मित्र हुए सम्मानित 

Spread the love
नीमच। (AP NEWS EXPRESS)
 महिला बाल विकास विभाग द्वारा जिले में पिछले एक माह से चलाए जा रहे पोषण माह का समापन  आयुष भवन में हुआ। उपसंचालक श्रीमती रेलम बघेल की उपस्थिति  में उत्कृष्ट पोषण मित्रों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम स्थल पर पोषण प्रदर्शनी भी आयोजित की गई।
पोषण माह के लिए संचालनालय महिला बाल विकास भोपाल से उप संचालक श्रीमती रेलम बघेल ने नीमच व मंदसौर जिले का दौरा किया ।
 श्रीमती बघेल ने ग्राम चल्दू की आंगनवाड़ी केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया । आंगनवाड़ी केंद्र चल्दू पर स्वस्थ बाल स्पर्धा के तहत बच्चों को पुरस्कार वितरण किए। कार्यकर्ता ऊषा व्यास ने केंद्र पर संचालित पोषण माह की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी ।उन्होंने केंद्र पर पोषण मित्र से पोषण माह के तहत आयोजित गतिविधियों की जानकारी ली । श्रीमती बघेल ने गुरुवार को नीमच में आयोजित जिला स्तरीय पोषण माह कार्यक्रम में भाग लिया । इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री अंकिता पंड्या ने उप संचालक श्रीमती रेलम बघेल का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की तथा उन्हें आयोजित पोषण प्रदर्शनी का अवलोकन भी करवाया ।
डीपीओ सुश्री अंकिता पंड्या ने जिले में किए गए नवाचार पोषण मित्र के बारे में जानकारी दी तथा पोषण माह में अपनी सक्रिय सहभागिता हेतु सांकेतिक रूप से 10 पोषण मित्रों को प्रशस्ति पत्र भी उप संचालक श्रीमती बघेल के हाथों वितरित किए । कार्यक्रम संचालन श्रीमती दीपिका नामदेव ने किया तथा सीडीपीओ नीमच ग्रामीण  इरफान अंसारी ने आभार व्यक्त किया ।
इस अवसर पर  के एम खोरवाल, जिला समन्वयक  नितेश दुबे, परियोजना नीमच शहरी व ग्रामीण की पर्यवेक्षक ओर कार्यकर्ताएं उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *