रामपुरा । (AP NEWS EXPRESS)
नीमच कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के आदेशानुसार एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी के.एल. सूर्यवंशी के निर्देशानुसार नगर परिषद रामपुरा में 10 दिवसीय स्वच्छता की दीवाली अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के तहत नगर परिषद रामपुरा में 10 दिन तक स्वच्छता की दिवाली के नाम से विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। जिसके तहत नगर के सार्वजनिक क्षेत्रों , कार्यालयों, बाजार क्षेत्र, शैक्षणिक संस्थानों, जलीय संरचनाओं आदि स्थानों पर विशेष सफाई अभियान संचालित किये जायेंगे। 16 अक्टूबर को नगर के नाका नंबर 2 पर स्थित लोक माता देवी अहिल्या बाई की प्रतिमा व आस पास विशेष सफाई अभियान संचालित किया गया। इस पहल का प्रमुख उद्देश्य दीपावली से पूर्व नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाना है।

