विधायक सखलेचा ने दी स्वदेशी  को प्राथमिकता , खरीदे मिट्टी के दीये

Spread the love
नीमच। (AP NEWS EXPRESS)
मध्यप्रदेश शासन के पूर्व कैबिनेट मंत्री व जावद क्षेत्र के विधायक  ओमप्रकाश सखलेचा ने स्वदेशी वस्तुओं को प्राथमिकता देते हुए  जावद के बाजार में पहुंचकर अस्थाई ठेला गाड़ी पर बिक रहे मिट्टी के दीये खरीदे। विधायक  सखलेचा ने वोकल फार लोकल का संदेश देते हुए कहा कि दीपावली पर्व हमारे देश की आर्थिक सुदृढ़ता का भी प्रतीक है । दीपावली स्थानीय कारीगरों ओर छोटे व्यवसायियों के लिये आमदनी का महत्वपूर्ण साधन है । ऐसे में हमें स्वदेशी वस्तुओं  को प्राथमिकता देना चाहिए । इससे भारत आत्म निर्भरता की ओर बढ़ेगा। 
मिट्टी के दीये जलाने से न केवल त्योहार की परंपरा जीवंत रहती बल्कि स्थानीय छोटे व्यापारियों के घरों में भी खुशहाली आती है ।इस मौके पर  एसडीएम श्रीमती  प्रीति संघवी नाहर,   सीएमओ   जगजीवन शर्मा,  सचिन गोखरू, जय प्रकाश पांडला , नगर परिषद अध्यक्ष सोहनलाल माली, सत्यनारायण शर्मा, दशरथ राठौड़, सहित नगर के कई वरिष्ठ नागरिक मौजूद  थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *