नीमच। (प्रेम राठौर). रेलवे स्टेशन रोड स्थित बघाना रेलवे फाटक आवागमन में पहले ही ऐसी बड़ी बाधा है जो इस रेलवे फाटक के दिन भर बंद – चालू होने के कारण स्टेशन रोड पर भारी जाम लगाने का कारण बनती है। ऐसे में इन दिनों कृषि उपज मंडी में हो रही लहसुन की बंपर आवक ने इस क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को इस कदर चुनौती देना शुरू कर दिया है कि लंबे समय तक फाटक बंद होने से जाम लगा रहता है। दो पहिया वाहन चालकों के लिए तो दुर्घटनाओं का अंदेशा बना ही रहता है। वैसे यातायात पुलिस व मंडी के गार्ड स्थिति संभालने के लिए मशक्कत करते रहते हैं। उसके बावजूद बाहर से आने वाले ट्रैक्टर पिकअप व लोडेड ट्रक जाम की स्थिति निर्मित करने से नहीं मानते। अगर इसकी वजह देखी जाए तो यह एक ऐसा मार्ग है जहां स्टेशन पहुंचने वाले रिक्शा, टेंपो व दो पहिया वाहन , चार पहिया वाहन की आवाजाही तो होती ही है लेकिन यह मार्ग उप नगर बघाना व राजस्थान को भी जोड़ता है। इसलिए इस मार्ग पर यातायात का दबाव रात दिन बना रहता है। जिसे यातायात अमले द्वारा काबू करना भी शायद मुमकिन नहीं हो पाता है। क्योंकि वाहन चालक तमाम कोशिशें के बावजूद पूरा रोड जाम करने में कोई कसर बाकी नहीं रखते । यही स्थिति लहसुन से भारी वाहनों का किलेश्वर रोड पर भी लंबा जाम लगा रहता है। इस दौरान दो पहिया वाहन व पद यात्रियों की आवाजाही उन्हें संकट में डालती रहती है। वैसे यहां ओवर ब्रिज बनाने का मामला लंबे समय से खटाई में पड़ा हुआ है। पहले बिजली विभाग द्वारा विद्युत लाइन के खंबे हटाए जाने में विलंब की जानकारी सामने आई थी और अब टेंडर के बाद किसी आपत्ती का मामला सामने आ रहा है। खैर । जो भी हो लेकिन ओवर ब्रिज बनने की लंबी प्रक्रिया के चलते वर्तमान हालात को देखते हुए यहां लगने वाले जाम व भारी यातायात को संज्ञान में लेते हुए संबंधित प्रशासन जिला प्रशासन नगर प्रशासन को संयुक्त रूप से इसका हल निकालना जरूरी है।

