नीमच।(कन्हैया शर्मा)
मालवा मेवाड़ की आस्था में शुमार जिले का आरोग्य तीर्थ स्थल महामाया भादवा माता जहां प्रतिदिन भक्तों की आवाजाही होकर भक्त यहां मां का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। इस स्थल का जहां नीमच के दानदाता कायाकल्प करने में लगे हैं वहीं इस स्थल के व्यवस्थापक पूरी तरह व्यवस्थाओं को लेकर लापरवाह है। जिसकी वजह से अगर बात करें सार्वजनिक स्नानागार व शौचालय की तो वहां साफ सफाई की जिम्मेदारी भी नहीं निभाई जा रही है और वह गंदगी का अखाड़ा बना हुआ है। इस सार्वजनिक शौचालय में महिलाओं के लिए बनाए हुए स्नानागार पर ताला लगा हुआ है इसलिए महिलाएं भी पुरुषों के ही स्नानागार में नहाना धोना करती है इस स्थल पर विशेष रूप से लकवा मरीज के लिए बावड़ी के पानी से नहाने का महत्व है क्योंकि यह पानी उसे निरोग बनता है। वही अपनी स्नानागार में प्रवाहित हो रहा है जिसमें मरीज को नहलाया जाता है। ऐसे में स्नानागार में व्याप्त गंदगी इन मरीजों के स्वास्थ्य के अनुकूल तो नहीं कहीं जा सकती। भक्तों ने जिला कलेक्टर से अनुरोध किया है कि वे इसका संज्ञान लेकर महामाया भादवा माता के व्यवस्थापक को निर्देशित कर भक्तों को राहत दिलवाएं।

