नीमच । (AP NEWS EXPRESS)
स्व. श्री कन्हैयालाल, स्व. श्री मोहनलाल (पूर्व पार्षद भाजपा), राजकुमार, स्व. श्री रमेशचन्द्र, देवीदास, घनश्याम (गोल्ड प्रॉपर्टी), गुलाबचन्द के भतीजे, मुकेश, शैलेन्द्र, मनोज, अजय, निखिल, संजय (न.पा.), गौरव, अंकुर एवं दिव्यांश, अक्षत, शिवम्, विनय, रिषभ, विहान, कुशान का भाई व जीवनलाल के सुपुत्र कुणाल का 21 सितम्बर 2025, रविवार को स्वर्गवास हो गया है। जिनका उठावना (पगड़ियूं) आज 23 सितम्बर, मंगलवार सायं 5 बजे श्री भाग्येश्वर महादेव आश्रम, नीमच पर रखा गया है।

