नीमच। (AP NEWS EXPRESS)
जिला प्रशासन द्वारा कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में नीमच जिले में बच्चों के सुपोषण और समृद्ध भविष्य के लिए सेवा सेवा पखवाडा के तहत एडाप्ट अन आंनगवाड़ी, सशक्त आंगनवाड़ी अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत जिला प्रशासन द्वारा आंगनवाडी केंद्रों में बच्चों के पोषण और सर्वांगीण विकास के लिए जनभागीदारी का आव्हान किया गया है। एडाप्ट अन आंगनवाडी सक्षम आंगनवाड़ी अभियान के तहत मंगलवार को कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने नीमच विकासखण्ड के बाछडा बाहुल्य सगरग्राम में संचालित आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया।
कलेक्टर ने सगरग्राम में प्राथमिक शाला का निरीक्षण किया और बच्चों के अध्यापन कार्य का जायजा लिया। उन्होने कक्षा में बच्चों से दीवार पर लिखी गिनती व ए.बी.सी.डी. पढ़वारकर उनके शैक्षणिक स्तर को परखा। कलेक्टर ने शाला में दर्ज बच्चों की संख्या, उपस्थित शिक्षकों की संख्या, मध्यान्ह भोजन वितरण आदि की जानकारी ली।
कलेक्टर ने आंगनवाड़ी केंद्र में दर्ज बच्चों की संख्या, उपस्थित बच्चों संख्या, आंगनवाडी में पोषण माह के तहत आयोजित गतिविधियॉं, बच्चों, नाश्ता वितरण, आंगनवाडी में पूर्व प्राथमिकता शिक्षा, गतिविधियों का जायजा लिया। कलेक्टर ने बच्चों से खेल-खेल में शिक्षा गतिविधियों की जानकारी ली। बच्चों ने कविताएं सुनाई, दीवार पर बने चित्रों के नाम बताए और आंगनवाडी में बच्चों को दी गई पाठ्य पुस्तक में उनके दिए जा रहे होमवर्क के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण दौरान आंगनवाडी में 30 बच्चें उपस्थित थे। कलेक्टर ने बच्चों को वितरित किए जा रहे नाश्ते(दलिया) को चखकर नाश्ते की गुणवत्ता को परखा। नाश्ते की गुणवत्ता ठीक पाई जाने पर सराहना करते हुए कहा, कि बच्चों को नियमित रूप से गुणवत्तापूर्ण नाश्ता व गर्म पक्का भोजन उपलब्ध कराया जाए।
किया ग्रामीणों से संवाद
कलेक्टर श्री चंद्रा ने सगरग्राम की शाला परिसर में उपस्थित ग्रामीणजनों से चर्चा कर, पंख अभियान के तहत रोजगार उपलब्ध कराने के कार्यो की जानकारी ली। एक युवक ने बताया, कि उसे पंख अभियान के तहत किराना व्यवसाय के लिए ऋण उपलब्ध कराया गया है, जिससे वह किराना दुकान संचालित कर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हुआ है।
कलेक्टर ने ग्रामीणों से पूंछा कि रोजगार के साधन उपलब्ध कराने के लिए और क्या किया जा सकता है। इस पर ग्रामीणों ने पशुपालन, बकरी पालन, गांव में सिलाई प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही। कलेक्टर ने ग्रामीणों से चर्चा में पशुपालन विभाग द्वारा पशुओं के टीकाकरण व नस्ल सुधार के लिए कृत्रिम गर्भाधान, सेक्स सार्टेड सीमन के उपयोग की जानकारी ली। ग्रामीणों ने अवगत कराया, कि आवश्यकतानुसार नस्ल सुधार के लिए पशुपालन विभाग द्वारा गांव में आकर कृत्रिम गर्भाधान नि:शुल्क किया जा रहा है। कलेक्टर ने ग्रामीणों को जागरूक होकर शासन की स्वरोजगारमूलक योजनाओं का लाभ उठाने की समझाईश दी। इस मौके पर एसडीएम श्री संजीव साहू, तहसीलदार श्री यशपाल मुजाल्दा, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री अंकिता पण्ड्या , सीडीपीओ नीमच ग्रामीण श्री इरफान अंसारी एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी व ग्रामीणजन उपस्थित थे।

