नीमच। (AP NEWS EXPRESS)
श्रीमती वन्दना खण्डेलवाल भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष ने भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक हेमंत खंडेलवाल की सहमति से भाजपा जिला पदाधिकारियों की घोषणा की है।
जिसके अनुसार श्याम काबरा, राकेश जैन, अर्जुनसिंह सिसोदिया, आशीष सारड़ा, आदित्य मालू , सतीश व्यास , नीलेश पाटीदार एवं श्रीमती टीना चंदन देवड़ा को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। धनसिंह कैथवास, नरेन्द्र मालवीय ,अशोक विक्रम सोनी को महामंत्री व शिवम पुरोहित, श्रीमती टीना परमेश्वर दडिग, अश्विन सोनी, श्रीमती किरण शर्मा , सत्य नारायण गोयल, श्रीमती रेखा पुरणमल धाकड़ , रोशन वर्मा को जिला मंत्री नियुक्त किया गया है। जिला कोषाध्यक्ष श्रीमती हेमलता धाकड़ व सह जिला कोषाध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी राठौर को बनाया गया है। विनोद नागदा को जिला कार्यालय मंत्री, योगेश जैन को जिला सह कार्यालय मंत्री नियुक्त किया गया है।

