नवरात्रि मेला भादवा माता ,सांसद व विधायक  ने किया शक्ति पर्व का शुभारंभ, महिषासुर का वध कर दिया मातृ शक्ति और अहंकार के विनाश का संदेश

Spread the love
नीमच । (AP NEWS EXPRESS)
 संस्कृति विभाग, म.प्र. शासन एवं जिला प्रशासन नीमच  द्वारा शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर “शक्ति पर्व” का आयोजन आज 22 सितंबर, 2025 की सायं  माँ भादवा माता मंदिर में किया गया। कला साधकों ने लोकगीत, भक्ति गायन की स्वर लहरिया प्रवाहित कर शक्ति को समर्पित नृत्य नाटिका के माध्यम से देवी के वैभव और महिमा को विभिन्न कला रूपों के माध्यम से प्रदर्शित किया। समारोह में शाजापुर के दिनेश कुमार धौलपुरे के लोकगायन, भोपाल के शिवम नागर के भक्ति गीतों और उज्जैन की गार्गी आचार्य एवं साथी नृत्यांगना की “महिषासुरमर्दिनी” नृत्य नाटिका की प्रस्तुतियाँ हुई। 
 माँ भादवा माता मंदिर के भक्तिमय माहौल के बीच गोधूली बेला में शाजापुर के  दिनेश कुमार धौलपुरे ने लोकगायन से श्रृद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया। उन्होंने प्रस्तुति की शुरुआत गणेश वंदना देवा श्री गणेशा… गीत से की। गीतों के इस अनुक्रम को विस्तारित स्वरूप देते हुए दिनेश ने तुने मुझे बुलाया शेरा वालीये… गीत गाकर माता रानी के श्रीचरणों को नमन किया । शाम की ठंडी बयार के बीच उज्जैन की गार्गी आचार्य एवं साथी कलाकारों ने नृत्य नाटिका “महिषासुरमर्दिनी- माँ दुर्गा की विजय गाथा” से मातृ शक्ति की महिमा को मंच पर जीवंत किया। नाटिका माँ दुर्गा की अद्भुत कथा पर देवताओं को आतंकित करने वाले महिषासुर के संहार पर आधारित है। नाटिका में माँ दुर्गा का आह्वान और उनका प्राकट्य दिखाया गया। नाटिका में दिखाया गया कि माँ सभी असुरों का वध कर महिषासुर के दम्भ को तोड़ देती हैं। माँ और महिषासुर का दिव्य अस्त्र-शस्त्र से भीषण युद्ध होता है और अंत में माँ महिषासुर का  वध कर देती हैं। विजय उत्सव के साथ प्रस्तुति का समापन होता है।  नृत्य-नाटिका  ने माँ दुर्गा की शक्ति का एहसास दिलाते हुए  संदेश  दिया  कि जब-जब अधर्म बढ़ेगा, तब-तब सत्य और धर्म की विजय निश्चित होगी।
एक दिवसीय समारोह की अंतिम सभा में भोपाल के शिवम नागर ने भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। उन्होंने गणेश वंदना पालणा में झुला झुले गजानंद… गीत गाकर श्रोताओं को भक्ति रस से सराबोर कर दिया। अंत में माय म्हारा अंगना में आज पधार जो…, लोक भजन- जरा धिरे धिरे गाड़ी हांको मेरे राम गाड़ी वाले… गाकर अपनी वाणी को विराम दिया।
प्रारंभ में नीमच मंदसौर जावरा क्षेत्र के सांसद सुधीर गुप्ता एवं नीमच क्षेत्र के विधायक  दिलीप सिंह परिहार ने दीप प्रज्वलित कर शक्ति पर्व का शुभारंभ किया। ग्राम पंचायत सरपंच एवं भादवा माता संस्थान के समिति सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर जन प्रतिनिधि गणमान्य नागरिक ग्रामीण जन एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *