मनासा। (AP NEWS EXPRESS)
नगर के प्रतिष्ठित गांधी परिवार के स्व.सूरजमल जी गांधी के पुत्र, जयंत कुमार , वीरेंद्र कुमार , प्रदीप गांधी के भ्राता एवं नलिन गांधी के पिताश्री अजीत कुमार गांधी के आकस्मिक निधन के पश्चात परिवार की नेत्रदान हेतु स्वीकृति प्रदान कर लायंस क्लब नीमच सेंट्रल के सहयोग व लायंस क्लब मनासा के माध्यम से स्वर्गीय अजीत जी के नेत्रदान करवाए । गांधी परिवार से यह तीसरा नेत्रदान है । नेत्रदान के दौरान गोमा बाई नीमच के डॉक्टर घनश्याम पाण्डेय, पूजा बंबोरिया एवं लायंस क्लब मनासा के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे ।
अजीत गांधी का निधन , परिवार ने करवाया नेत्रदान

