नीमच। (AP NEWS EXPRESS)
स्वच्छता अभियान राष्ट्र निर्माण की आधारशिला है। समाज के प्रत्येक वर्ग की सहभागिता से ही स्वच्छ और सशक्त भारत का निर्माण संभव है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को गति देते हुए हम सबका दायित्व है कि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ, स्वस्थ, आत्मनिर्भर भारत, घर-घर स्वदेशी और समृद्ध भारत दें।
उक्त आशय के विचार विधायक दिलीप सिंह परिहार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस अवसर पर आयोजित “सेवा पखवाड़ा“ कार्यक्रम में आरोग्यधाम भादवा माता में सफाई कर्मियों के स्वागत सम्मान कार्यक्रम में व्यक्त किए। इस अवसर पर मंदिर परिसर में फल वितरण व व वृक्षारोपण भी किया गया। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्रीमती शारदाबाई मदनलाल धनगर, मंडल अध्यक्ष श्रीमती पूजा अनिल शर्मा, दक्षिण मंडल अध्यक्ष मदन गुर्जर, महामंत्री महेश गुर्जर, राजेंद्र सिंह तंवर, पूर्व मंडल अध्यक्ष अर्जुनसिंह सिसोदिया, सरपंच प्रतिनिधि नवलकृष्ण सुरावत, लाला सेन, जनपद सदस्य रतन मालावत, मोहन नागदा व कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

