कलेक्टर ने बघाना रेलवे फाटक पर प्रस्तावित ओव्हर ब्रिज स्थल का किया निरीक्षण, शीघ्र निर्माण कार्य शुरू करने के लिए निर्देश

Spread the love
नीमच। AP NEWS EXPRESS 
कलेक्टर  हिमांशु चंद्रा ने आज मंगलवार को दोपहर में रेल्वे स्टेशन के समीप मण्डी से बघाना छोटी सादडी मार्ग, रेल्वे फाटक पर सेतु निर्माण विभाग द्वारा प्रस्तावित रेल्वे ओव्हर ब्रीज निर्माण  स्थल का  अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर मौका मुआयना किया। 
कलेक्टर ने सेतु निगम के अधिकारियों को रेल्वे ओव्हर ब्रीज निर्माण का कार्य तत्काल प्रांरभ करने और रेल्वे ओव्हर ब्रीज के निर्माण में व्यापक जन सुविधाओं, सुगम आवागमन का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा, कि रेल्वे ओव्हर ब्रीज निर्माण में इस बात का विशेष ध्यान रखे, कि रेल्वे स्टेशन, बघाना से नीमच शहर व शहर से बघाना आने जाने वाले वाहनों, नागरिकों को आवागमन में कोई असुविधा ना हो। कलेक्टर ने रेल्वे फाटक, स्टेशन रोड़, मण्डी के सामने और राज पैलेस मार्ग का निरीक्षण किया तथा रेल्वे ओव्हर ब्रीज निर्माण के प्रस्तावित नक्शे का अवलोकन भी किया। कलेक्टर ने सेतु निगम के अधिकारियों को ले आउट, लाईन डालकर निर्माण कार्य अविलंब प्रारंभ करवाने के निर्देश भी दिए। इस दौरान एसडीएम  सजीव साहू, सीएम श्रीमती दुर्गा बामनिया, तहसीलदार  संजय मालवी उपयंत्री न.पा.श्रीमती अन्नु सोलंकी सहित सेतु विकास निगम के इंजीनीयर्स एवं अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *