कुकड़ेश्वर । (प्रकाश एस जैन)
पीएम श्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुकड़ेश्वर में उमंग दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में उमंग कॉर्नर की स्थापना कर आकर्षक साज सज्जा की गई। उमंग दिवस पर विभिन्न गतिविधियां प्रश्न मंच, वाद विवाद, गीत संगीत, ड्राइंग, तात्कालिक भाषण आदि का आयोजन किया गया। शिक्षाविद एस एल भैया जी के आतिथ्य में कार्यक्रम संपन्न हुआ । भैया जी ने प्रेरणादायक उद्बोधन दिया। इस अवसर पर छात्रों के पालक भी कार्यक्रम में उपस्थित थे ।प्राचार्य ललित मालवीय ने कार्यक्रम का आभार व्यक्त किया।

