स्टेशन रोड़ नीमच पर प्रस्तावित रेलवे ओवर ब्रिज को पूर्व  प्रस्तावित नक्शे अनुसार बनाने की लगाई गुहार , दिया ज्ञापन

Spread the love
नीमच। (प्रेम राठौर)
 उपनगर बघाना को नीमच से जोड़ने वाले मार्ग स्टेशन रोड़ पर रेल्वे फाटक (समपार) पर ओवर ब्रिज बनना प्रस्तावित हैं। जिसे लेकर ओवर ब्रिज का  सर्वे होने, निरीक्षण होने के पश्चात ओवर ब्रिज का जो नक्षा स्वीकृत हुआ था. वह क्षेत्र के व्यवसायियों, नागरिकों, यातायात के आवागमन एवं क्षेत्र के पर्यावरण की दृष्टि से  उपयुक्त था, क्योंकि उक्त स्वीकृत नक्शे अनुरूप यदि ब्रिज बनता तो किसी प्रकार की निजी संपत्ति अथवा निजी भवनों का न तो अधिहरण करना पड़ता और नहीं किसी भी निजी भवन या सम्पत्ति को किसी भी प्रकार की कोई क्षति या हानि कारीत नहीं हो रही थी । पूर्व स्वीकृत उक्त ब्रिज बघाना से सीधे रेलवे फाटक के ऊपर से होता हुआ रेल्वे के मात्र एक बंगले के ऊपर से होकर पुरानी कृषि उपज मंडी की रिक्त पड़ी भूमि के ऊपर से होता हुआ होटल राज पैलेस के पास स्थित लेवड़ा ग्राम को जाने वाले मार्ग के सामने उतर रहा था जो यातायात की दृष्टि से भी उत्तम था। परंतु क्षेत्रवासियों को अभी ज्ञात हुआ है कि उक्त पूर्व स्वीकृत नक्शे को परिवर्तित किया जा रहा है और अब उसके स्थान पर ब्रिज को पुरानी कृषि उपज मंडी के गेट क्रमांक 2 से होकर पूरे स्टेशन रोड क्षेत्र से होते हुए रेल्वे फाटक के ऊपर निकाला जाना प्रस्तावित हैं। ऐसे में नया प्रस्ताव क्षेत्रवासियों के हितों की दृष्टि से बिलकुल भी व्यवहारिक नहीं हैं और यदि उक्त नया नक्शा स्वीकृत होता हैं तो उससे पूरे स्टेशन रोड एवं मंडी क्षेत्र के रहवासियों की संपत्ति का नुकसान होगा, पूरे क्षेत्र के व्यापारियों का व्यापार चौपट हो जायेगा, क्षेत्र में व्यापार कर अपने परिवार की आजीविका चलाने वाले छोटे व गरीब फल फ्रूट, सब्जी, मनिहारी, चाय ठेला, फूलमाला का व्यापार करने वाले छोटे मजदूर व्यापारियों का व्यापार बंद होकर उनके परिवार के लिये आजीविका का संकट उत्पन्न हो जावेगा।
 वर्तमान में स्टेशन रोड क्षेत्र में रोड के दोनों ओर दुकानें हैं और उनके ऊपर व्यवसायियों के मकान बने हुए हैं उक्त मकानों में लगभग 500 परिवार निवास करते हैं, यदि नवीन नक्शे के अनुरूप ब्रिज बनेगा तो उन सभी व्यवसायियों एवं निवास करने वाले 500 परिवारों का जीवन भी अत्यंत कष्टमय हो जावेगा।
आज स्टेशन रोड निवासियों व्यापारियों ने मुक्त आशय का ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंप कर मांग की है कि  स्टेशन रोड़ क्षेत्र में पूर्व में स्वीकृत नक्शा जिसकी प्रति इस ज्ञापन के साथ संलग्न है उसी के अनुरूप ही ओवर ब्रिज निर्माण करवाने हेतु आदेश करवाने की कृपा करें क्षेत्र वासियों को अनुग्रहित करेंगे। ज्ञापन की  प्रतिलिपि आवश्यक कार्यवाही हेतु क्षेत्रीय सांसद सुधीर गुप्ता, नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार, पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के डीआरएम, एवं नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा को भी प्रेषित की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *