गणेश विसर्जन : जिला प्रशासन ने की विशेष तैयारियां

Spread the love

नीमच । (AP NEWS EXPRESS)

जिले में कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा 6 सितंबर को गणेश जी विसर्जन के अवसर पर विशेष तैयारियां की जा रही हैं। विसर्जन स्थलों पर सुरक्षा और सुचारु व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक प्रबंध किए गए हैं और जन सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं । जिला प्रशासन द्वारा गणेश जी विसर्जन स्थलों पर आवश्यकतानुसार सुविधा की दृष्टि से क्रेन और जेसीबी की व्यवस्थाएं की गई है*: बड़े विसर्जन स्थलों पर क्रेन और जेसीबी की व्यवस्था की जा रही है जिससे कि मूर्तियों का सुरक्षित विसर्जन किया जा सके।: विसर्जन स्थलों पर उचित प्रकाश और बिजली बैकअप की व्यवस्था की जा रही है जिससे कि रात में भी प्रतिमा विसर्जन का कार्य सुचारु रूप से हो सके। जिला प्रशासन द्वारा आमजनों को विसर्जन स्थल पर जल निकाय के पास जाने से रोकने के लिए बैरियर लगाए जा रहे है जिससे कि जन सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। जिला प्रशासन द्वारा गणेश जी विसर्जन स्थलों पर गोताखोर और होमगार्ड टीम को नावों के साथ तैनात किया जा रहा है ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत आपदा प्रबंधन की कार्रवाई की जा सके। बड़े विसर्जन स्थलों पर चिकित्सा दल और एंबुलेंस की व्यवस्था की जा रही है जिससे कि किसी भी चिकित्सकीय आपात स्थिति में तुरंत उपचार सहायता प्रदान की जा सके। कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने जिले के सभी गणेश जी विसर्जन स्थलों पर आवश्यक व्यवस्थाएं एवं प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिए हैं । कलेक्टर हिमांशु चंद्रा द्वारा गणेश जी विसर्जन स्थलों पर उक्त सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के साथ ही निर्देश दिए हैं कि शनिवार 6 सितंबर को, सभी कार्य पालिक मजिस्ट्रेट, सीएमओ, नगरपालिका टीम, सीईओ जनपद और उनकी टीम, एमपीईबी, पीडब्ल्यूडी, होमगार्ड, सीएमएचओ और आरईएस के लिए छुट्टी का दिन नहीं होगा। जिला अधिकारी स्वयं मौके पर जाकर निरीक्षण करेंगे और तैयारियों की जांच करेंगे।
कलेक्टर ने सभी सबंधित अधिकारी कर्मचारियों को विसर्जन के दौरान विशेष रूप से निर्देश दिए है कि वे इस बात का ध्यान रखे कि विसर्जन अमर्यादित रूप से नहीं होना चाहिए। नाले या गंदगी में विसर्जन नहीं किया जाना चाहिए। मूर्ति के ऊपर कोई नहीं खड़ा होना चाहिए। रोड पर मूर्ति नहीं फेंकी जानी चाहिए। कचरा गाड़ी में नहीं ले जाया जाना चाहिए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *