नीमच । (दशरथ माली चीता खेड़ा)
सीता खेड़ा कस्बे में मनाए जा रहे दस दिवसीय गणेशोत्सव में चल रही बप्पा मोरिया की आराधना ने कस्बे को गजानन के आराधना में रमा दिया है। गणपति बप्पा की जयकारों से कस्बा गूंजायमान हो रहा है। इस महोत्सव के तहत गणपति बप्पा की 151 दीपक से महा आरती करने के बाद कक्षा 8 से कक्षा 12 तक की बोर्ड परीक्षा में श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले माली समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियो का महात्मा ज्योतिबा फुले प्रतिभा सम्मान के तहत ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान किया गया। कस्बे के सभी पंडालून में विराजित गणपति बप्पा मोरिया की सुबह-शाम हो रही आरती में भक्त उमंग व उत्साह से भाग लेकर आराधना कर रहे है। माली मोहल्ले में स्थित अति प्राचीन शिव मंदिर पर 44 वां गणेश उत्सव माली समाज के युवाओं द्वारा मनाया जा रहा है। जिसमें इस बार 7 फीट की गणेश प्रतिमा विराजित की गई है। समिति द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन प्रतिदिन किया जा रहा है। श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाली समाज की प्रतिभाओं को महात्मा ज्योति बा फूले ट्रस्ट अध्यक्ष पटेल गोपाल माली, वकील रमेश चंद्र माली, शिक्षक मंगल भदोरिया, शिक्षक विनोद माली, कारुलाल माली, पूर्व उप-सरपंच रतनलाल माली, घीसालाल माली, मेघराज माली, मुकेश माली, सुनील माली के हाथों प्रशस्ति-पत्र और ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।
बप्पा मोरिया के पंडाल में बोर्ड परीक्षा में अव्वल रहने वाले विद्यार्थी हुए सम्मानित

