नशे से दूरी है जरूरी अभियान का हुआ शुभारंभ, जिला पुलिस ने निकाली रैली दिया जागरूकता संदेश

Spread the love

नीमच।
पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा नागरिकों को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से प्रदेशव्यापी 15 दिवसीय विशेष अभियान ’’नशे से दूरी है जरूरी’’ प्रदेश के समस्त जिलों में चलाया जा रहा है। जिला नीमच में पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा जिलें के सभी पुलिस अधिकारियों एवं संबंधित विभागों की बैठक लेकर अभियान के दौरान आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों संबंधी जानकारी देकर प्रतिदिन कार्यक्रमों का आयोजन कर रिपोर्ट जिला मुख्यालय पर भेजने बाबत दिशा निर्देश दिये ।
जिला मुख्यालय में आज 15 जुलाई को पुलिस कन्ट्रोल रूम नीमच पर ’’नशे से दूरी है जरूरी’’ नशे के दुष्परिणामों के प्रति जन-जागरूकता अभियान का शुभारंभ कलेक्टर हिमांशु चन्द्रा एवं पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने किया। इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक अजाक श्रीमति यशस्वी शिन्दे, नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री किरण चौहान, रक्षित निरीक्षक विक्रम सिंह भदौरिया, जिला मुख्यालय के पुलिस थानों के थाना प्रभारी सहित जिले के अन्य अधिकारी/कर्मचारी, ग्राम/नगर सुरक्षा समिति सदस्य, एनसीसी केडेट्स एवं प्रिंट तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार उपस्थित थे। इस दौरान कलेक्टर हिमांशु चन्द्रा एवं पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने अभियान में उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों, ग्राम/नगर सुरक्षा समिति सदस्यों, एनसीसी केडेट्स, स्कुली छात्रों, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों को नशें के दुष्परिणामों से अवगत कराते नशें से दूर रहने हेतु शपथ दिलवाई। तत्पश्चात आम नागरिकों में नशेे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूकता लाने हेतु शहर में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली को कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । रैली नीमच शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई पुलिस कन्ट्रोल रूम पर समाप्त हुई। रैली का उद्देश्य नागरिकों को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करना और नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करना था। रैली के माध्यम से आमजन को यह संदेश दिया गया कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, बल्कि उसके परिवार और समाज पर भी नकारात्मक प्रभाव डालता है।जिले के अन्य थानों में भी15 दिवसीय विशेष अभियान (15.07.25 से 30.07.25 तक) ’’नशे से दूरी है जरूरी’’ का शुभारंभ कर कार्यक्रम एवं रैली का आयोजन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *