नीमच। (मुकेश पार्टनर)
श्री अग्रवाल बिचला गोपालजी महाराज (रजि.) समिति के सत्र 2025-28 के चुनाव अग्रवाल पंचायत (बारादरी) में अग्रवाल समाज नीमच के तत्वावधान में अध्यक्ष ओमप्रकाश बंसल, सचिव अशोक मंगल की उपस्थिति में निर्वाचन अधिकारी दिलीप मित्तल के निर्देशन में सम्पन्न हुए, जिसमें संरक्षक शिवनारायण गर्ग एवं अध्यक्ष पवन गर्ग को निर्विरोध मनोनीत किया गया।
चुनाव अधिकारी दिलीप मित्तल सी ए ने बताया कि बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने अपने विचार प्रस्तुत किए और आशा व्यक्त की कि नवीन अध्यक्ष के नेतृत्व में सुचारू रूप से मंदिर के विकास कार्य को गति मिलेगी।