नीमच।
आशीर्वाद कॉम्प्लेक्स में गत रात्रि 55 वर्षीय संभ्रांत महिला लीलादेवी गोयल की हत्या के सनसनीखेज मामले में एक नया मोड़ सामने आ रहा है जो इस वारदात को सोची-समझी साजिश करार देता नजर आ रहा है।
हत्या को लेकर पुलिस कई पहलुओं पर जांच कर रह है। बताया जाता है कि लीलादेवी और उनके पति गिरधारीलाल गोयल के पारिवारिक संबंध सामान्य नहीं थे। संतान नहीं होने के कारण उन्होंने एक भतीजे को गोद लिया था, लेकिन समय के साथ रिश्तों में दरार आने और भतीजे का व्यवहार ठीक नहीं होने के कारण दंपति ने अपनी वसीयत बदल दी और संपत्ति का उत्तराधिकारी वडोदरा में रहने वाली अपनी सगी बेटी को बना दिया। ऐसे में सूत्रों की माने तो इसी गोद लेने के मुद्दे पर कुछ दिन पहले माहेश्वरी भवन में एक भोज भी आयोजित हुआ था। वसीयत में हुए इस बदलाव को पुलिस संभावित हत्या की प्रमुख वजह मान रही है। पुलिस ने अपनी जांच में आरोपी तक पहुंचने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले है । इन फुटेज में दो संदिग्ध युवक कैमरे में कैद हुए हैं। एक युवक मास्क लगाए मोबाइल पर बात करते हुए कॉम्प्लेक्स में प्रवेश करता दिख रहा है , जबकि दूसरा लाल शर्ट में हाथ में मास्क लिए अंदर जाता नजर आ रहा है । पुलिस को शक है कि एक युवक ने रेकी की और दूसरे ने इस वारदात को अंजाम दे दिया ।