खाचरोद।
बगलामुखी आश्रम खाचरोद के पीठाधीश स्वामी कृष्णानंद जी ने मुख्यमंत्री हाऊस भोपाल में राज्यस्तरीय गौशाला सम्मेलन मे सान्निध्य प्रदान किया। इस कार्यक्रम मे उनके गुरू भाई, पशुपालन मंत्री लखन पटेल एवं प्रदेश भर के गौशाला संचालक सम्मिलित हुए। आपने गौ, गंगा, गीता गायत्री के लिए सदैव कार्य करने का संकल्प लिया। स्वामी जी ने मुख्यमंत्री की भावी योजनाओं को जन – जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया ताकि गौ संवर्धन में जन जागरण होकर गोवंश की वृध्दि हो सके।