नीमच।
श्री चमत्कारी बालाजी मंदिर परिसर नीमच में रविवार को मंदिर समिति द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें समिति सदस्यों, पदाधिकारियों ने श्री बालाजी मंदिर परिसर में पौधारोपण कर समिति सदस्यों ने रोपित पौधों की सुरक्षा व उन्हें पल्लवित करने की जिम्मेदारी का संकल्प लिया।बालाजी मंदिर समिति न्यू इंदिरा नगर नीमच के दिलीप सिसोदिया, जगदीश मालवीय, अजय शुक्ला, नंदकिशोर करवाडिया, दिनेश मंडलोई, अनिल परमार, अनिल जैन, पंडित अनिल कुमानी, एवं श्री राठौर, आदि सदस्यों ने पौधे रोपे ।