वर्षों से मनासा थाने मे खड़े घटना, दुर्घटना, चोरी, लावारिस आदि मामलों में जब्त वाहन जो खड़े-खड़े कबाड़ हो रहे थे सोमवार को नीलामी की गई। जिनमें दो पहिया बाइक को बोली लगाकर नीलाम किया गया। पुलिस द्वारा नीलामी के लिए पहले से वाहनों की छंटनी की गई थी। इसके नीलाम होने वाले सभी वाहनों को कबाड़ से निकाल कर अलग लाइन बनाकर खड़ा किया था। नीलामी में 38 दोपहिया वाहनों को शामिल किया गया था।
थाना प्रभारी नीलेश सोलंकी ने बताया कि कबाड़ हो रही बाइक थाने में सालों से खड़ी हैं। पुराने मामलों की फाइल खोलकर मिलान किया गया। वाहन लंबे समय से नीलामी न होने और खुले में पड़े रहने के कारण बारिश के पानी लगने से कबाड़ हो रहे हैं। ऐसे में राजस्व को भी नुकसान हो रहा है। इसी के तहत आज 38 वाहन नीलाम किए गए हैं। इसके लिए 57 लोगों द्वारा नीलामी में भाग लिया और बोली लगाई।