नीमच आज सावन के पहले सोमवार पर इंद्र ने झमाझम बरस कर किया भोले बाबा का अभिषेक । आज शाम 4:00 बजे बाद उमड़ घूमड़ कर आए बादलों ने सड़कों को तरबतर करने के साथ ही जनजीवन को प्रसन्न कर दिया ।आज श्रावण मास का पहला सोमवार है जिसमें भोले बाबा की विशेष आराधना के साथ भक्त शिवालयों में सुबह से ही पूजा अर्चना के लिए लाइन लगाते दिख रहे हैं। ऐसे में इंद्र की वर्षा ने उनकी आस्था को और भी प्रबल बनाया है ।आज रात्रि में भी भोले बाबा के अभिषेक अर्चना हेतु शिवालयों में भक्तों का तांता लगा रहेगा विशेषकर किलेश्वर महादेव मंदिर ,भूतेश्वर महादेव, भूतेश्वर महादेव ,शिव घाट महादेव आदि शिवालयों में भक्तों के जयकारे सुनाई देंगे।