भानपुरा : ग्राम कैलाशपुर में भानपुरा से पीपलदा जा रही आज मांदलिया ट्रैवल्स की एक बस जिसमें 15 -20 यात्री थे वह अनियंत्रित होकर तालाब में उतर गई। सभी लोग सुरक्षित है, बस चालक को मामूली चोट लगी जिसको शासकीय अस्पताल भानपुरा में उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। मौके पर उपनिरिक्षक बलवीर यादव पहुंचे थे। बस अनियंत्रित होने का कारण स्टेरिंग फेल होना बताया जा रहा है।