शिवपुरी: जिले के बदरवास में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल अध्यक्ष ने सोशल मीडिया पर हिंदू धर्म को लेकर अभद्र पोस्ट की है। इस मामले में हिंदू संगठनों ने बदरवास थाने पर ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शांति भंग का मामला दर्ज कर आरोपी को तहसीलदार के सामने पेश किया। तहसीलदार ने भाजपा नेता को जेल भेज दिया है।
भाजपा ने पद से हटाया : वहीं दूसरी तरफ इस आपत्तिजनक पोस्ट के बाद भाजपा नेता के खिलाफ पार्टी ने कार्रवाई भी की है। बता दें कि इसराइल खान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का मंडल का अध्यक्ष भी था, जिसे अब पद से हटा दिया गया है। साथ ही उसे नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। जवाब संतोषजनक नहीं होने पर कार्रवाई की बात कही गई है।