NEEMUCH NEWS : कलेक्टर ने टी.एल.बैठक में सभी एसडीएम को दिए निर्देश

Spread the love

नीमच : जिले में शेष रहे किसानों की फार्मर रजिस्ट्रीब और आधार आरओआर का शतप्रतिशत कार्य इसी सप्तारह पूर्ण करवाए। इस कार्य में पटवारी के साथ ही कोटवार, पंचायत सचिव, का भी सहयोग लिया जाए। सभी एसडीएम फार्मर रजिस्ट्री और आरओआर कार्य की प्रतिदिन समीक्षा करें और अत्यं।त कम प्रगति वाले पटवारियों के विरूद्ध कार्यवाही करें। यह निर्देश कलेक्टिर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्टोिरेट सभाकक्ष नीमच में समय-सीमा पत्रों के निराकरण की साप्तारहिक समीक्षा बैठक में एसडीएम नीमच, जावद एवं मनासा को दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णमव सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थि‍त थे।
बैठक में सीएम हेल्पणलाईन में दर्ज शिकायतों के निराकरण की विभागवार प्रगति की समीक्षा के दौरान कलेक्टंर ने कहा, कि इस माह सीएम हेल्पिलाईन की शिकायतों के निराकरण में जिले के राजस्वक अमले, पुलिस विभाग एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने बेहतर कार्य कर, प्रदेश में अपनी रैंक में काफी अच्छाष सुधार किया है। कलेक्ट र ने सीएम हेल्पेलाईन शिकायतों के निराकरण में अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर कनिष्टर आपूर्ति अधिकारी मनासा की एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश भी दिए। उन्होहने नगरीय निकायों की सीएम हेल्पसलाईन शिकायतों के निराकरण की अपेक्षित प्रगति नहीं पाए जाने पर सभी नगरीय निकायों को शिकायतों के निराकरण का प्रतिशत बढ़ाने और इस माह प्राप्ती शिकायतों का अभी से संतुष्टी पूर्वक निराकरण करवाने के निर्देश दिए। कलेक्टंर ने सीएम हेल्पतलाईन में आशातीत प्रगति लाने पर राजस्वर, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, वन एवं पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को बधाई भी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *