नीमच : जिले में समुदाय विशेष के युवाओं को स्व रोजगार उपलब्धर कराने के लिए संचालित पंख अभियान के तहत संत रविदास स्वयरोजगार योजना से मिली आर्थिक मदद पिपलिया हाडी निवासी अंकित पिता विनोद को आत्मदनिर्भर बनाने की दिशा में बडा कदम साबित हुई है। इस योजना का लाभ लेकर अंकित अपने पूर्व से संचालित ईट, भट्टा व्ययवसाय को विस्ता्रित कर, वह आर्थिक रूप से अब आत्म निर्भर भी बन गया हैं। ईट, भट्टा व्य वसाय का सफलतापूर्वक संचालन कर अंकित अब प्रतिमाह लगभग 35 से 40 हजार रूपये की आय प्राप्त, कर रहा हैं। पिपलिया हाड़ी निवासी बांछडा समुदाय के (अनुसूचित जाति) के अंकित को जब संत रविदास स्व रोजगार योजना का पता चला, तो उसने आदिम जाति कल्यासण कार्यालय नीमच जाकर ईट, भट्टा व्य वसाय को और बढ़ाने के लिए ऋण आवेदन प्रस्तुतत किया। अंकित को संत रविदास स्व रोजगार योजना के तहत भारतीय स्टेकट बैंक मनासा से ईट, भट्टा व्यरवसाय को विस्ता रित करने के लिए पांच लाख रूपये का ऋण मिला। इससे उसने अपने गांव में पूर्व से स्थाुपित ईट निर्माण कार्य को विस्तासरित किया। उसका यह व्येवसाय अच्छे से चल निकला और उसे प्रतिमाह 35 से 40 हजार रूपये की आमदनी होने लगी हैं। अब वह आर्थिक रूप से आत्मंनिर्भर बन गया है। पंख अभियान के तहत संत रविदास योजना से मिली मदद के लिए अंकित, प्रदेश सरकार व मुख्यगमंत्री डॉ.मोहन यादव को धन्यसवाद दे रहा हैं।