MP NEWS: इन्वेस्टर्स मीट पर बरसे कमलनाथ,….

Spread the love

मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हाल ही में हुई इन्वेस्टर मीट को लेकर सरकार पर निशाना साधा। गुरुवार सुबह 10:30 बजे छिंदवाड़ा पहुंचे कमलनाथ ने मीडिया से चर्चा के दौरान सवाल उठाते हुए कहा कि प्रदेश में इन्वेस्टर मीट तो हो गई, लेकिन इसका कितना क्रियान्वयन होगा, यह देखना बाकी है। उन्होंने सरकार की घोषणाओं को सिर्फ दिखावा बताते हुए कहा कि बड़ी-बड़ी घोषणाओं से रोजगार के अवसर नहीं मिलेंगे। कमलनाथ ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “पिछले 10 वर्षों में कई इन्वेस्टर मीट हुईं, लेकिन रोजगार के अवसर आज तक उपलब्ध नहीं हो पाए। सरकार सिर्फ आंकड़े दिखाकर जनता को गुमराह कर रही है, जबकि धरातल पर कोई बदलाव नहीं हो रहा।” उन्होंने सवाल किया कि इन्वेस्टर मीट के माध्यम से कितनी परियोजनाएं वास्तव में शुरू हुईं और उनमें से कितनी युवाओं को रोजगार देने में सफल रहीं।

जीडीपी पर जताई चिंता: कमलनाथ ने मध्यप्रदेश की जीडीपी को लेकर भी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि राज्य में जीडीपी का गिरता ग्राफ चिंता का विषय है। “जिस तरह से जीडीपी रेशो संकट में है, यह प्रदेश के लिए खतरनाक संकेत है। अगर यही स्थिति रही, तो भविष्य में यह बड़ी चुनौती बन सकती है।” उन्होंने आगे कहा कि सरकार को सिर्फ आंकड़ों के बजाय वास्तविकता पर ध्यान देना चाहिए और आर्थिक सुधार के ठोस कदम उठाने चाहिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *