मप्र में मौसम विभाग द्वारा आने वाले 48 घंटे को लेकर जो जानकारी दी गई है। उसके मुताबिक प्रदेश के अलग-अलग जिलों में तापमान 2 से 4 डिग्री तक बढ़ने वाला है। तापमान में हुई इस वृद्धि की वजह से जहां लोगों को गर्मी का एहसास होगा तो वही बारिश के आसार भी बनेंगे। कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने लगेगी।
राजस्थान के चक्रवात दिखाएगा असर: पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता की वजह से मध्य प्रदेश में तापमान में उतार चढ़ाव देखने को मिलने वाला है। दूसरी तरफ राजस्थान के निकट एक पश्चिमी विक्षोभ और प्रेरित चक्रवात की सक्रियता देखने को मिल रही है। इसकी वजह से उत्तरी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होगी।