हमेशा से अव्यवस्थाओं के नाम पर सुर्खियों में रहने वाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इस बार पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक कर रहा है। गांव सहित आसपास के सैकड़ों गांव की डिलीवरी यहां होती हैं। कई बार परिजन खुशी से पूरे अस्पताल में मिठाइयां भी बंटवाते हैं लेकिन यहां पदस्थ महिला डॉक्टर प्रियांशी जैन की पहल पर परिजन ने नवजात के नाम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में नन्हे मेहमान के नाम से 2 पौधे लगाना शुरू किया है।
शनिवार को मंदसौर निवासी प्रीतेश पालीवाल की पत्नी की डिलीवरी धुंधड़का स्वास्थ्य केंद्र में हुई। इसके बाद डॉक्टर की समझाइश पर परिजन द्वारा स्वास्थ्य केंद्र परिसर में 20 पौधे लगाए गए। डॉ. जैन का कहना है कि डिलीवरी के बाद कई परिजन ऐसा सोचते हैं कि अगर हम निजी अस्पताल जाते तो वहां हजारों रुपए खर्च होते लेकिन यहां कुछ भी खर्च नहीं हो रहा है उसके लिए हम क्या सहयोग कर सकते हैं तो इस विषय में हमने सोचा कि क्यों ना हर परिजन से यहां कम से कम 2 पौधे लगवाएं ताकि पर्यावरण भी शुद्ध रहे और कुछ समय बाद जब पौधे बड़े हो जाएं तो स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाले मरीजों को ठंडी छाया और शुद्ध हवा भी मिल सके। इस संदेश को अन्य लोगों तक भी पहुंचाना चाहते हैं ताकि हर व्यक्ति अपने परिवार में आने वाले नए मेहमान की खुशी के उपलक्ष्य में कम से कम 2 पौधे जरूर लगाएं, जिससे पर्यावरण भी शुद्ध रह। डॉ. अभिषेक जैन, फार्मासिस्ट संदीप जैन, लैब टेक्नीशियन कमलेश राव, नागूलाल परिजन गोपाल पालीवाल, प्रीतेश पालीवाल सहित