शासकीय कॉलेज मनासा में शॉर्ट फायरिंग रेंज का लोकार्पण

Spread the love

जिले में मनासा शासकीय कॉलेज में जनभागीदारी से शॉर्ट फायरिंग रेंज का लोकार्पण किया गया। यह पहला शासकीय कॉलेज है जहां एनसीसी कैडेट्स के लिए फायरिंग रेंज की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। शनिवार को सुबह 10.30 बजे शासकीय रामचंद्र विश्वनाथ महाविद्यालय मनासा में नवनिर्मित फायरिंग रेंज का लोकार्पण विधायक अनिरुद्ध माधव मारू ने किया।

विधायक ने लोकार्पण कार्यक्रम में कहा कि एनसीसी कैडेट्स के लिए फायरिंग रेंज की सुविधा देने वाला यह जिले का प्रथम महाविद्यालय बन गया है। इससे जिले के एनसीसी कैडेट्स की सीआरपीएफ की रेंज पर निर्भरता समाप्त हो जाएगी। कार्यक्रम में जनभागीदारी समिति अध्यक्ष अश्विन सोनी, सांसद प्रतिनिधि पंकज पोरवाल, 5 एमपी स्वतंत्र कंपनी के कमान अधिकारी कर्नल रिजवान खान, एनसीसी अधिकारी डॉ. जीके कुमावत सहित कई विद्यार्थी मौजूद रहे। साथ ही शुभारंभ पर जिले के बेस्ट 18 फायर कैडेट्स भी मौजूद थे जिन्होंने फायरिंग रेंज पर प्रैक्टिस भी की। मनासा कॉलेज में फायरिंग की प्रैक्टिस करते एनसीसी कैडेट्स। मनासा कॉलेज में फायरिंग की प्रैक्टिस करते एनसीसी कैडेट्स। मनासा कॉलेज में फायरिंग की प्रैक्टिस करते एनसीसी कैडेट्स। मनासा कॉलेज में फायरिंग की प्रैक्टिस करते एनसीसी कैडेट्स। मनासा कॉलेज में फायरिंग की प्रैक्टिस करते एनसीसी कैडेट्स। मनासा कॉलेज में फायरिंग की प्रैक्टिस करते एनसीसी कैडेट्स।

मनासा कॉलेज में फायरिंग की प्रैक्टिस करते एनसीसी कैडेट्स। मनासा कॉलेज में फायरिंग की प्रैक्टिस करते एनसीसी कैडेट्स। मनासा कॉलेज में फायरिंग की प्रैक्टिस करते एनसीसी कैडेट्स। मनासा कॉलेज में फायरिंग की प्रैक्टिस करते एनसीसी कैडेट्स। मनासा कॉलेज में फायरिंग की प्रैक्टिस करते एनसीसी कैडेट्स। मनासा कॉलेज में फायरिंग की प्रैक्टिस करते एनसीसी कैडेट्स। मनासा कॉलेज में फायरिंग की प्रैक्टिस करते एनसीसी कैडेट्स।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *