ग्राम साबाखेड़ा में चोरी का प्रयास करते 2 युवकों को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। चोरी के आरोपी को पकड़ने की सूचना गांव फेलो तो सेकड़ो ग्रामीणों की भीड़ जुट गई । इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों आरोपीयो को एक खम्बे से बांध कर पिटाई कर दी।
मौके से ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किए। उधर दो व्यक्तियों को खम्भे से बांधकर पिटने की सूचना पर वाय डी नगर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को थाने लेकर आई।
वाय डी नगर टिआई जितेंद्र पाठक ने बताया कि थाना क्षेत्र के साबाखेड़ा गांव में समरथ मालवीय के घर से दो आरोपी रोहित नागदा निवासी बालागुढा हाल मुकाम मुंदड़ी और तेजमल बावरी निवासी रूपी, गेंहू की बोरिया चुराते हुए रंगे हाथ पकड़े गए थे। दोनों आरोपी नशे के आदि बताए जा रहे है।
आरोपी तेजमल आपराधिक प्रवर्ति का है इस पर मल्हारगढ थाने में चोरी के मामले दर्ज है। चोरी करते पकड़ाए जाने पर ग्रामीणों ने दोनों को बांधकर पीट दिया। मामले में यशोधर्मन नगर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज किया है।
आरोपियों से चोरी किए गए 10 हजार रुपए और गेंहू से भरा एक कट्टा बरामद किया है। वहीं आरोपी रोहित पिता सुखदेव नागदा निवासी बालागूढा की शिकायत पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मारपीट का प्रकरण दर्ज किया है।