भाजपा के नवनियुक्त मध्य प्रदेश चुनाव प्रभारी व केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव 8 जुलाई की रात 10.30 बजे इंदौर आए। होटल मैरिएट में विश्राम करने के बाद वे रविवार सुबह 9 बजे ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित जी-20 की समीक्षा बैठक में शामिल हुए। उन्होंने यहां अधिकारियों को इस मामले में दिशा-निर्देश दिए।

इसके बाद वे यहां से 10.15 बजे छप्पन दुकान पहुंचे और निरीक्षण किया। वहांसे वे शेरेटन ग्राण्ड पैलेस पहुंचे औरजी-20 की बैठक स्थल का निरीक्षण किया। उनके साथ प्रदेश के श्रम मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, कमिश्नर डॉ. पवन कुमार शर्मा कलेक्टर डॉक्टर इलैया राजा टी, नगर निगम कमिश्नर हर्षिका एवं अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद थे।यादव दोपहर 12 बजे आईआईएम इंदौर में छात्र-छात्राओं के साथ संवाद करेंगे। दोपहर 2.15 बजे भाजपा कार्यालय पहुंचेंगे जहां उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। फिर वे कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। यादव शाम 5.15 बजे इंदौर से दिल्ली रवाना होंगे।